मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर से PM मोदी और अडानी पर निशाना साधा है। इस बार सत्यपाल ने MSP नहीं बढ़ने को लेकर अडानी और मोदी को ज़िम्मेदार बताया है। मालिक ने कहा की MSP देश में इसीलिए लागू नहीं हो रही है क्यूंकि प्रधान मंत्री का एक दोस्त जिसका नाम अडानी है वो पिछले 5 के अंदर एशिया का सबसे आमिर आदमी बन गया है।
#SatyaPalMalik #PMModi #Adani #Meghalaya #Rajyapal #GautamAdani #FarmersProtest #MSP #BJP #Governor #ED #CBI #HWNews